पुलिस ने चोरी/लूट की योजना बनाते छः लोगों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने चोरी/लूट की योजना बनाते छः लोगों को किया गिरफ्तार 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना जसवंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी व लूट की योजना बनाते 06 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण


दिनाकं 11.09.2020 की रात्रि को थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा कचौरा नहर पुल तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिरहौल नहर पुल से आगे बनी मजार की आड में छुपकर कुछ व्यक्ति बैठे हुये है जि संदिग्ध प्रतीत हो रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी होने की संभावना है तथा यहाँ आसपास गम्भीर घटना कारित कर सकते है मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी इटावा व थाना जसवन्तनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सिरहौल नहर पुल के पास दबिश देकर आवश्यक बल का प्रयोग कर घेराबंदी करके मौके से 06 लोगो को पकड लिया  । अभियुक्तो के कब्जे से अवैध असलहा व चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया ।


पुलिस पुछताछ


पकडे गये अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटर साइकिलें चोरी करके उनकी नम्बर प्लेट बदलकर चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते है ताकि हम पुलिस की पकड में ना आ सके । मोटर साइकिल में ही बंधे नुकीली सरिया के बारे में पूछा तो बताया कि हम इस नुकीले सरिये से रात्रि के समय किसी घर की दीवार या दुकान के सटर को आसानी से तोड कर चोरी आदि की घटना को अंजाम देते है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण :-


1. विशाल पुत्र राकेश निवासी काजरी गेट लधूला कोतवाली जनपद फर्रूखाबाद


2. शंकर पुत्र राजवीर निवासी डाक्टर प्रताप के सामने कोरारा रोड मोहल्ला खेमगंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद


3. विशाल पुत्र स्वर्गीय प्रधान सिंह निवासी डाक्टर प्रताप के सामने कोरारा रोड मोहल्ला खेमगंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद


4. सतेन्द्र कुमार दोहरे पुत्र हरनाम सिंह उर्फ सुमित नारायण निवासी ग्राम नगला मिराया वाहरपुरा पोस्ट वाहरपुरा थाना भरथना जनपद इटावा


5. राजकुमार राजपूत पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मडैया जय सिंह पोस्ट जैतपुर थाना जैतपुर जिला आगरा


6. संजय वर्मन पुत्र महादेव वर्मन निवासी तुलसी अड्डा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा


बरामदगी:-


1. 02 तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर


2. 04 छुरा लोहा 


3. 01 सरिया व 01 सब्बल नुकीली लोहा


4. 02 चोरी की मोटर साइकिल नं0 UP 75 L 5018 व UP 80 AR 4360 


पंजीकृत अभियोगों का विवरण-


1. मु0अ0सं0 374/20 धारा 420/398/401 भादवि व 41/102 सीआरपीसी बनाम विशाल आदि 6 अभियुक्त


2. मु0अ0सं0 375/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विशाल पुत्र राकेश उपरोक्त


3. मु0अ0सं0 376/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम शंकर उपरोक्त


4. मु0अ0सं0 377/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम विशाल पुत्र स्व0 प्रधान सिंह उपरोक्त


5. मु0अ0सं0 378/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सतेन्द्र कुमार दोहरे उपरोक्त


6. मु0अ0सं0 379/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजकुमार राजपूत उपरोक्त


7. मु0अ0सं0 380/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम संजय वर्मन उपरोक्त


8. मु0अ0सं0 131/19 धारा 392,411 भादवि थाना किशनी जनपद मैनपुरी


9. मु0अ0सं0 134/19 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड थाना किशनी जनपद मैनपुरी


10. मु0अ0सं0 192/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना किशनी जनपद मैनपुरी


11. मु0अ0सं0 60/14 धारा 21/22 आर्म्स एक्ट थाना किशनी जनपद मैनपुरी


नोट-अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य जनपदो से भी जानकारी की जा रही है ।


पुलिस टीम-1. सतेन्द्र यादव प्रभारी एसओजी टीम , वी.के. सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम


2.  अंजन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर मय टीम ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ