जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा चोरी के 03 इंजन व 01 डीसीएम सहित तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनाक 14.09.2020 को थाना जसवंतनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मुअ0स0 384/20 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी किये हुये इंजनों को शांति कबाडी की दुकान पर 03 लोग डीसीएम में लादकर कहीं बेचने की फिराक में लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर 03 अभियुक्तों को चोरी किये हुए इंजनो को लादते हुए पकड लिया गया।पुलिस टीम द्वारा इजनो के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम लोगों ने इन सभी इंजनों को दिनांक 10/11.09.2020 की रात्रि को ग्राम नगला भीखन जसवंतनगर से चोरी किया था और अब हम इन्हें बेचने के लिए लेकर जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. शैलेन्द्र कुमार पुत्र शांती प्रसाद नि0 रामलीला ग्राउंड कस्बा व थाना जसवंतनगर इटावा।
2 संजीत कुमार पुत्र महेश चन्द्र नि0 ग्राम छलेसर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
3.बाबूराम यादव पुत्र स्व0 रामकिशन नि0 नगला छत्ते थाना वैदपुरा इटावा।
बरामदगी-
1.03 इजन चोरी किये हुए
2.01 डीसीएम न० यूपी 80 डीटी 2637
पुलिस टीम: अंजन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर, उ0नि0 अनुज कुमार सिंह मय टीम
0 टिप्पणियाँ