जरवल(बहराइच) जरवल रोड बस स्टाप तिराहे पर रोज शाम चार बजे से छः बजे तक सवारी बैठाने को लेकर आंड़ी तिरक्षी खडी दिल्ली जाने वाली डग्गामार बसो से जाम लग जाता है।जरवलरोड के बस स्टाप पर रोज शाम को लगभग आधा दर्जन डग्गामार बसे दिल्ली जाने वाली सवारियो को भरने के लिए मेन सडक पर ही खडी हो जाती है जिसके चलते रोज शाम को बस अड्डा तिराहे पर शाम के समय जाम की स्थित बन जाती है
जिससे आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है एम्बुलेंस आदि भी जाम मे फसे अक्सर दिख जाते है। वही बस स्टाप से कोई वाहन स्वामी से कुछ कहता है तो ये मारपीट पर उतारू हो जाते है इन लोगो का कहना है उपर से लेकर नीचे तक सब को सुविधा शुल्क दिया जाता है। हम लोग किसी से नही डरते। वही दो सो से तीन सौ रुपए में शाम को दिल्ली जाने वाले यात्रियो के बस स्टाप पर इक्ट्ठा हो जाने पर काफी भीड हो जाती है। जिससे महामारी फैलने से भी इन्कार नही किया जा सकता। स्थानीय प्रशासन व आरटीओ भी भूसे की तरह सवारियां भर रही बसो को देख कर भी मौन है।
0 टिप्पणियाँ