धोखाधड़ी कर माल हड़पने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार- चोरी 586 बोरी चावल में 300 बोरी, 39 हजार नकद बरामद

धोखाधड़ी कर माल हड़पने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार- चोरी 586 बोरी चावल में 300 बोरी, 39 हजार नकद बरामद


अयोध्या। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर ट्रांसपोर्ट व्यापारी का 586 बोरी चावल और ट्रक मालिक का 32 हजार रुपए हड़पने के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ट्रक चालक से हड़पे गए चावल में से 300 बोरी चावल और 38 हजार 700 रुपया नकद बरामद किया है।


शुक्रवार को सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि बीते 3 सितंबर को ट्रक मालिक महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरायरासी गांव निवासी शैलेंद्र सिंह ने नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। नगर कोतवाल नीतीश कुमार की पुलिस टीम ने नामजद चालक सुरेश कुमार विश्वकर्मा निवासी असरतपुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर को पोस्टमार्टम हाउस के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में गिरफ्तार ट्रक चालक के कब्जे से के कब्जे से दो लाख 90 हजार रुपए कीमत के 300 बोरी चावल और 38 हजार 700 रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस में दर्ज चोरी और धोखाधड़ी के मुकदमे में गबन व चोरी के माल की बरामदगी की धारा बढ़ाकर आरोपी का चालान किया है।


क्या और कैसे हुई थी वारदात


जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित सरायरासी गांव निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपना ट्रक यूपी 42 बीटी 1926 चलाने के लिए गाजीपुर निवासी सुरेश कुमार विश्वकर्मा को सौंपा था।ट्रक चालक का आधार और अन्य आईडी जमा कराया था। पुलिस को दी गई शिकायत में ट्रक मालिक का कहना था कि 7 जुलाई को ट्रक चालक अयोध्या के भारत ट्रांसपोर्ट से पत्थर की पटिया लादने वाराणसी गया था। कोरोना काल में यहां भाड़ा न निकलने के चलते वह ट्रक को असम और बिहार में चला रहा था। ट्रक चालक ने 24 अगस्त को पटना बिहार के मनीष ट्रांसपोर्ट एजेंसी के माध्यम से मेसर्स शंकर ट्रेडर्स बिहार का 596 बोरी चावल


नया बाजार दिल्ली पहुंचाने के लिए लोड किया। भाड़े का अग्रिम 32000 रुपये भुगतान लिया। जीपीएस के माध्यम से उसकी लोकेशन मिल रही थी,लेकिन अहिरौली पहुंचने के बाद जीपीएस बंद हो गया। 31 जुलाई की दोपहर चालक के मोबाइल पर बात हुई लेकिन फिर उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने लगा। 3 सितंबर को ट्रक साईं दाता कुटिया मोरंग मंडी बाईपास पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। ट्रक पर लदा चावल गायब था और ट्रक के 5 नए पहिये बदल कर उसमें पुराने टायर लगे मिले।शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ