एसडीएम दुद्धी प्रकाश चंद्र की अध्यक्षता में समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गई जमीनी बिवाद व ग्रामीणों की समस्या

एसडीएम दुद्धी प्रकाश चंद्र की अध्यक्षता में समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गई जमीनी बिवाद व ग्रामीणों की समस्या


 


समाधान दिवस पर जमीनी विवाद से समन्धित 6 मामले आए जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण कराया गया 2 मामले को संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया


 


ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किए


 


अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाए और किसी प्रकार का अबैध निर्माण क्षेत्र में ना हो राजस्व विभाग तथा पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए


 


रघुराज सिंह की रिपोर्ट-


 


बीजपुर (सोनभद्र): समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रकाश चंद्र द्वारा पहले थाना प्रांगण में पहुच कर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जमीनी विवादों की समस्याएं सुनी गई तथा कुछ मामलो का मौके पर निपटारा कराया गया और ग्रामीणों की समस्या सुनी गई समाधान दिवस के पश्चात थाना क्षेत्र के डोडहर गांव में एनटीपीसी रिहंद द्वारा बंद गेट के मामले का मोके पर जाकर स्थलीय मौका मुआयना कर ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में रूबरू हुए । इस मौके पर उपस्थित विस्थापित ग्रामीणों द्वारा केदार यादव जिला पंचायत सदस्य जरहा ने समस्या के बारे में अवगत कराएं इस उपरांत उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि हम प्रबंधन से बात कर गेट खोलवा देंगे ।


राख भरी ओभरलोड ट्रकों का संचालन ग्रामीण रास्तों से बंद कराने एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को अनुरक्षण कराने की मांग ग्रामीणों ने रखा l उप जिलाधिकारी रामचंद्र ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह एनटीपीसी प्रबंधन से इस सन्दर्भ में वार्ता कर समस्या का निदान जल्द करें l दोपहर के बाद एनटीपीसी प्रबंधन से हुई वार्ता के बाद पुनर्वास दो को निकलने वाले एनटीपीसी गेट में लगे छोटे गेट खोलने का निर्णय लिया गया l एनटीपीसी गेट के मुख्य द्वार में लगे छोटे गेट के खुल जाने से पैदल एवं साइकिल से आने-जाने वाले ग्रामीणों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी लेकिन चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों को घूम कर ही परियोजना परिसर एवं प्लांट में आना जाना पड़ेगा l


गौरतलब हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को एवं 1 सप्ताह पहले भी एक दिवसी दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा चुका है l इस अवसर पर जिला जिला पंचायत सदस्य केदारनाथ यादव , ग्राम प्रधान भागीरथी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबरन, रामदयाल ,सुभाष गुप्ता , राजेश गुप्ता , राजेश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे l राजस्व विभाग की ओर समाधान दिवस में लेखपाल संतोष यादव व मनोज कनौजिया कानूनगो मो0 आरिफ अंसारी तथा स्थानीय पुलिस की ओर से उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व एन एन सिंह म्यफोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ