कुशीनगर :थाना समाधान दिवस में आये 9 मामले तीन का हुआ निस्तारण

कुशीनगर :थाना समाधान दिवस में आये 9 मामले तीन का हुआ निस्तारण


जनपद कुशीनगर कोरोंना नामक वायरस के संक्रमण से फैल रही बीमारी के कारण लोक तान्त्रिक व्यवस्था जहां छिन्नभिन्न हो चुकी थी वहीं लाक डाउन समाप्त होने के बाद अब धीरे धीरे ब्यवस्था पटरी पर आती दिखाई दे रही है उल्लेखनीय है कि लगभग छः माँह बाद चले लम्बे लॉक डाउन के समाप्त के बाद शाशन के निर्देश पर आज पहली बार थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिस में जिले के आला अधिकारी भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराते रहे उक्त थाना दिवस के मौके पर कप्तानगंज थाना परिसर में तहसीलदार अहमद फरीद खान एवं थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र के देख रेख में संम्पन्न हुआ।


जिसमें कुल नव मामले दर्ज किए गए जिसमें तीन मामलो का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी छः मामलों के लिए मातहतों को चांज कर आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिये गए इस मौके पर एस आई रामेस्वर यादव ,हे० का० श्रीनिवासन सिंह, का० डबलू कुमार, का०विवेक,का० प्रवीण कुमार, रा०नी०प्रकाश सिंह, रा०नी०अरविन्द कुमार, लेखपाल विपिन मणि त्रिपाठी, ले०विचित्र मणि त्रिपाठी, सुरेश शर्मा, माधव गुप्ता,सुधिर गुप्ता,आदि लेखपाल मौजूद रहे।


 


   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ