जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आवास व विद्यालय का किया निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आवास व विद्यालय का किया निरीक्षण


धौरहरा खीरी:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह द्वारा आज विकास खंड धौरहरा के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव,प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय कलुआ पुर ,प्राथमिक विद्यालय चकलाखीपुर सहित दर्जनों आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पोषण मिसन की गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया गया आपको बताते चलें की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास खंड धौरहरा में आंगनवाड़ी केंद्रों में संचालित की जाने वाली योजनाओं तथा आवास सत्यापन जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति जाँचने हेतु जिला अधिकारी की ओर से उन्हें नामित किया गया है


कुछ ग्राम पंचायतों से आवास आवंटन में पात्र और आपात्र को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पूरे धौरहरा ब्लॉक के आवास सत्यापन का जिम्मा सौंपा गया साथ धौरहरा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह भी निरीक्षण के दौरान साथ में रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे ही विकासखंड के विद्यालयों का निरीक्षण आरंभ किया, वैसे ही अध्यापकों में खलबली मच गई शिक्षक समूहों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की लोकेशन ट्रेस की जाने लगी। जिन विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया वहां के अध्यापकों से द्वारा ड्रेस वितरण,कंपोजिट ग्रांट द्वारा कराए गए कार्य, लाइब्रेरी बुक,स्पोर्ट किट आदि के साथ साथ छात्रों को वितरित की जाने वाली निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जानकारी मांगी गई।उच्च प्राथमिक विद्यालय कलुआ पुर के अध्यापकों द्वारा कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सके । ऐसी स्थिति में उन्हें कल 4:00 बजे तक का समय दिया गया है कि वह समस्त अभिलेखों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें उनके द्वारा चकलाखीपुर गांव में घर घर जाकर पात्र और अपात्र आवास आवंटन की जांच की गई।वह अधिकांश आवेदन कर्ता के दरवाजे पहुंचे और उनसे विस्तृत जानकारी एकत्रित की। उनकी इस कार्यवाही से कई प्रधान और सचिवों की नींद भी उड़ने लगी है ।


,विकासखंड के विद्यालयों के निरीक्षण में अध्यापक तो सभी उपस्थित मिले, किंतु व्यवस्था की खामियों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया साथ ही कहा गया कि मेरे द्वारा अगले निरीक्षण में जिस भी विद्यालय में कोई कमी मिली उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तत्काल की जाएगी ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ