जिला कृषि अधिकारी बनने पर रजत सिंह का जिला पंचायत सदस्य ने किया सम्मान दिया स्मृति चिन्ह

जिला कृषि अधिकारी बनने पर रजत सिंह का जिला पंचायत सदस्य ने किया सम्मान दिया स्मृति चिन्ह

 



जिला पंचायत सदस्य ने कहा क्षेत्र का गुदड़ी का लाल है 


मुंह मीठा करा स्मृति चिन्ह भेंट किया।


कृषि क्षेत्र में पढ़ाई कर पहले पीसीएस बने।


 


गोला गोकर्णनाथ- खीरी:रजागंज निवासी रजत कुमार सिंह का नाम पीसीएस में चयन होने के बाद जिला कृषि अधिकारी बनने के बाद से अभी तक पूरे इलाके से चलकर बधाई देने वालों का अभी दौर थमा नहीं है। ग्रामीण अंचल के इस होनहार युवा से क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीदें हैं इसी दौर के अभियान में गांव का नाम ऊंचा कर पर हर कोई इनके परिवार और खुद उनसे खुशियां बांट लेना चाहता है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य में महेश चंद्र कनौजिया ने खुशी जाहिर करते हुए मुंह मीठा करा कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 


मालूम रहे कि छोटे से कस्बा रजागंज के रजत कुमार सिंह उर्फ रामू सिंह के माता पिता श्रीमती हिंद कुमारी सिंह व अमर सिंह अपने पुत्र की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी का पद हासिल करने पर सपा जिला पंचायत सदस्य महेशचंद्र कनौजिया ने रजत सिंह के घर पहुँच कर रजत कुमार सिंह को सम्मानित किया। सम्मान पाकर रजत सिंह के परिजनो के चेहरे खुशी से खिल उठे । महेशचंद्र कनौजिया ने रजत कुमार सिंह को मिठाई खिलाकर सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह माँ सरस्वती का चित्र और गुलदस्ता भेंट किया । इस मौके पर रजत सिंह के पिता डॉ अमर सिंह माता श्रीमती हिंद कुमारी सिंह के अलावा उनके भाई राजकिशोर सिंह राजू और शुभचिन्तको आदि के चेहरे खिल उठे। सपा जिला पंचायत सदस्य महेश चंद्र कनौजिया ने कहा कि रजत सिंह ने पीसीएस परीक्षा पास कर गांव सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया पीठ थपथपाते हुए कहा अभी तुमसे बहुत उम्मीदे है । इस मौके पर अरुण दीपक वर्मा डॉ अमर सिंह उमेश वर्मा राज किशोर सिंह अंबिका प्रसाद वर्मा रामपाल राजपूत कस्बे के ही साहित्यकार ओम दीन नीरज वर्मा संतराम वर्मा समलिया प्रसाद वर्मा शिव दर्शन वर्मा वीरपाल वर्मा संजय वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ