संविदा के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन

संविदा के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन


युवाओं ने की बड़े आंदोलन की चेतावनी ।


संविदा वापस लेने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।


गोला गोकर्णनाथ- खीरी: कहते हैं कि जमाना उस ओर चलता है जिस ओर जवानी चलती है। उत्तर प्रदेश कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्तावित समूह ख और समूह ग के पदों पर नियुक्ति संविदा कर्मी विनियमितीकरण नियमावली 2020 के विरोध में नगर के युवाओं ने संविदा का विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गोला अखिलेश कुमार यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है संविदा की योजना सरकारी नौकरी में लाना युवाओं के भविष्य के लिए लिए प्राणघातक सिद्ध होगी साथ यह भी कहा कि सरकार अपना यह फैसला तुरंत वापस ले अगर सरकार अपना यह फैसला वापस नहीं लेती है तो युवा संघ बड़े से बड़ा आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरेगा संविदा विरोध प्रदर्शन में ऋशाल, अमित वर्मा, विशाल, मृदुल पटेल सुशील वर्मा आरिफ,रवि शेखर आदि लोग उपस्थिति रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ