खादी-खाकी की गठजोड़ इतनी तगड़ी हो गई कि एक पत्रकार को नही मिल रहा न्याय

खादी-खाकी की गठजोड़ इतनी तगड़ी हो गई कि एक पत्रकार को नही मिल रहा न्याय


निघासन खीरी:निघासन क्षेत्र में खादी,खाकी की गठजोड़ इतनी तगड़ी हो गई कि एक पत्रकार को न्याय तक नही मिला पा रहा है ।जबकि पत्रकार की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो एक विवादित प्लाट की खबर कवरेज करने के लिए वहां पहुँचा था ।मामला धीरे धीरे इतना गरमाया की पत्रकार लामबंद होकर मौजूदा सरकार के नेताओ की दबंगई को जगजाहिर करने के लिए धरना प्रदर्शन तक करने लगे।पत्रकारिता को संकट में डालने वाली सरकार पर निशाना साधते हुए मौजूदा सरकार से जुड़े निघासन क्षेत्र के नेताओ की खबरों का बहिष्कार करने का भी फैसला ले लिया ।बीते शनिवार शाम कस्बे के किसान हैप्पी नागरा के विवादित प्लाट की खबर कवरेज करने गए पत्रकार के ऊपर दबंग नेता देवेंद्र चतुर्वेदी ने धावा बोल दिया ।मौके पर पहुँचे भाजपा नेता के भाई ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर मोबाइल का लॉक तोड़ गोपनीय बातों की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी ।जिसको लेकर रविवार सुबह दस बजे क्षेत्र के समस्त पत्रकार बंधुओ ने कोतवाली के बाहर डेरा डाल जमकर धरना प्रदर्शन किया है ।धरने के दौरान पुलिस ने गरमाए मामले को सुलझाने में पत्रकारो को समझाने में जुट गई ।लेकिन रोषित पत्रकारो ने दबंग भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद रहे और कोतवाली पहुँचे भाजपा नेता की गाड़ी के सामने लेट कर विरोध करने लगे सत्तापक्ष से रंगी पुती खाकी पत्रकारो को समझाने के अलावा कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य रहा है ।जिससे आक्रोशित पत्रकारो ने धरना समाप्त करते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी है ।पत्रकारो ने धरना प्रदर्शन के दौरान प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि लखनऊ से प्रकाशित एक अखबार से जुड़े पत्रकार शनिवार की शाम हैप्पी नागरा के प्लॉट पर खबर कवरेज करने गया था तभी दबंग नेता देवेंद्र चतुर्वेदी से प्लाट के बारे में उनका पक्ष जानना चाहा जिसपर देवेंद्र चतुर्वेदी ने पत्रकार को फोन रखने और जान से मरवा देने की धमकी दे डाली ।कुछ देर बाद देवेंद्र चतुर्वेदी के भाई धर्मेंद्र व जितेंद्र असलहों से लैस होकर मौके पर आ गए और उल्टी सीधी गालियो से नवाजने लगे अभद्रता का जब विरोध किया गया तो लात घुसो से मारने पीटने लगे और गला दबाकर जान से मार देने की कोशिश की हल्ला गुल्ला सुनकर मौके पर योगेश दीक्षित प्रदीप वर्मा व अन्य लोग आ गए जिनके आने के बाद देवेंद्र के भाई जितेंद्र ने मोबाइल छीन लिया उस मोबाइल में दबंग नेता के प्रति सारे साक्ष्य भी एकत्रित थे मोबाइल छीनकर लॉक तोड़वा दिया और मेरे द्वारा की गई बाते व अन्य गोपनीय बातों को शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है ।मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई है ।रकेहटी गांव में निवास करने वाले दबंग नेता की करतूत यही तक सीमित नही है इससे पहले भी नेता जी के खिलाफ कोतवाली निघासन में कई मामले दर्ज है ।जिसका पक्ष लेकर पुलिस भी कार्रवाई करने में कतरा रही है ।मामले में हीलाहवाली कर रही पुलिस के खिलाफ पत्रकारो ने धरना शुरू कर दिया ।मामला धीरे धीरे इतना गरमाया की पत्रकार लामबंद होकर मौजूदा सरकार के नेताओ की दबंगई को जगजाहिर करन लगे ।पत्रकारिता को संकट में डालने वाली सरकार पर निशाना साधते हुए मौजूदा सरकार से जुड़े निघासन क्षेत्र के नेताओ की खबरों का बहिष्कार करने तक का भी फैसला लिया गया ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ