Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जेसी जनसम्पर्क सप्ताह के अन्तर्गत पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया...


लखीमपुर खीरी:जेसीआई संस्था के जेसी जनसम्पर्क सप्ताह के अन्तर्गत मंझरा फार्म के निकट गणेश विहार में फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में कार्यक्रम निदेशक विवेक गुप्ता व सचिन अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी नीरज कृष्ण का सराहनीय योगदान रहा। पूर्व अध्यक्ष विशाल सेठ, आर्येन्द्र पाल सिंह, सप्ताह प्रायोजक वासिफ खान, मुकेश बरनवाल, अध्यक्ष देवेश गुप्ता, सप्ताह संयोजक प्रतीक बरनवाल, सौरभ वर्मा, उत्कर्ष श्रीवास्तव, राहुल माथुर, अनुज शुक्ला और जेसी परितोष रस्तोगी की सक्रिय सहभागिता रही।


 इसीक्रम में महिला शाखा द्वारा जन जागरूकता अभियान फेसबुक पर चलाया गया जिसमें पालिथीन के सही उपयोग हेतु आग्रह किया गया, ताकि एक पालिथीन को कई बार उपयोग में लाया जाए और इसकी खपत कम की जाए। "से नो टु सिंगल यूज़ पालिथीन'' कार्यक्रम बबिता बरनवाल के निर्देशन, शिवांगी गुप्ता के मार्गदर्शन, चेयरपर्सन रोली गुप्ता व सचिव रूपाली शुक्ला के नेतृत्व में सम्पादित हुआ।


Post a Comment

0 Comments