Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

लापता ढाई वर्षीय मासूम गांव स्थित धान के खेत में सकुशल किया बरामद


बौंडी (बहराइच): बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर से मंगलवार को लापता ढाई वर्षीय मासूम गांव स्थित धान के खेत में सकुशल बरामद किया। मासूम को पाकर परिवारजन खुशी से झूम उठे।बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर निवासी रामू का ढाई वर्षीय बेटा बीर पड़ोस में रह रहे उनके भाई विनोद के घर गया था। वहीं से मासूम अचानक लापता हो गया। सूचना के बाद एसपी विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के नेतृत्व में सीओ महसी शंकर प्रसाद, एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह,एसओ हरदी आरपी यादव,एसओ बौंडी प्रेम प्रकाश पांडेय की टीम गठित कर मासूम की खोजबीन शुरू की।


सीओ ने बताया कि मासूम सकुशल मिल गया है। पुलिस ने मासूम का मेडिकल करवाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया। मासूम को पाकर मां रजनी देवी व पिता रामू समेत परिवारजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।टीम में एसओ पीपी पांडेय,एसएसआई रघुवीर गौतम, आरक्षी दीपक कुमार वर्मा, जयेंद्र वर्मा, आशीष यादव,महिला आरक्षी आशा वर्मा, पूजा गोंड आदि शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments