पनियरा/महराजगंज:पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोमरा के खजुही टोला निवासी एक ब्यक्ति मगरमच्छ के हमले से पानी मे लापता हो गया जिसकी तलाश जारी है।प्राप्त समाचार अनुसार ग्राम पंचायत डोमरा के खजुही टोला निवासी एक व्यक्ति जिसका नाम राजेन्द्र पुत्र छोटेलाल बताया जा रहा है उक्त ब्यक्ति नदी किनारे सौच करने गया था लेकिन जैसे ही पानी छूने के लिए नदी में पैर किया कि अचानक मगरमच्छ पैर नदी में खींच लिया और जिसके बाद राजेन्द्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहाँ पर मौजूद कई लोग बचाने के लिये दौड़े।लेकिन तबतक मगरमच्छ उक्त ब्यक्ति को गहरे पानी मे ले कर गायब होगया
आनन फानन में पुलिस व आसपास के काफी लोगो की भीड़ इकट्ठा होगयी।लोगो ने नाव से तलाश भी किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक राजेन्द्र का कही पानी मे पता नही चला है।वही घर पर पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही इस सम्बंध में रेंजर पनियरा जगदम्बा पाठक से उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया लेकिन उनसे बात नही हो सका।
0 टिप्पणियाँ