ट्रांसफार्मर खराब दो दिनों से बिधुत आपूर्ति बाधित,मोमबत्ती के सहारे रहने के लिए हुए मजबूर 

ट्रांसफार्मर खराब दो दिनों से बिधुत आपूर्ति बाधित,मोमबत्ती के सहारे रहने के लिए हुए मजबूर 


परतावल/महराजगंज जनपद के परतावल विद्युत उपकेंद्र से जुड़े श्यामदेउरवा थाने के गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर की खुटी जल जाने से विगत दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है । उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती होने से लोगो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कामर्शियल दुकानदारों को भी भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है कुछ दुकानदार तो जनरेटर व्यवस्था कर दुकान चलाने पर मजबूर हैं । वही लोगो का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर काफी लोड के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर के बैठ जाने या तो लो बोल्टेज की समस्या आती रहती है। फ्यूज उड़ना ही आम बात हो गई है। इस ट्रांसफार्मर से श्यामदेउररवा थाना पूर्वांचल बैंक नगर सहकारी बैंक और श्यामदेउरवा मेन चौराहे का बिधुत सप्लाई मिलता है । विद्युत आपूर्ति न होने से लोगो मे आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।


           इस संबंध में जेई सुनील कुमार गुप्ता का कहना है उच्च अधिकारी को ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दे दी गई है जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ