नीट एक्जाम के लिए 262 परीक्षार्थियों ने कराया पंजीयन, अब तक 09 बच्चों को जेईई परीक्षा हेतु पंहुचाया गया केन्द्रों तक

नीट एक्जाम के लिए 262 परीक्षार्थियों ने कराया पंजीयन, अब तक 09 बच्चों को जेईई परीक्षा हेतु पंहुचाया गया केन्द्रों तक


विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के कोरोना संक्रमण मध्य आयोजित होने से बच्चों को परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आ रही यातायात की समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क वाहन सुविधा प्रारम्भ की गई है। इसके तहत् जिला प्रशासन कोण्डागांव के द्वारा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये थे। जिनके माध्यम से परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक बच्चों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत् 31 अगस्त को प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाईन के माध्यम से अब तक जेईई परीक्षा के लिए अब तक 31 परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है जिसमें सबसे अधिक जेईई परीक्षा के अंतिम दिवस 06 सितम्बर के लिए 19 बच्चों ने पंजीयन करवाया है। जेईई के लिए पंजीयन परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व तक कराया जा सकता है।


 


13 सितम्बर को विभिन्न मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए ली जाने वाली नीट परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों तक निःशुल्क वाहन सुविधा हेतु अब तक जिले में 262 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया है। इस संबंध में सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पाण्डे ने बताया कि नीट हेतु हेल्पलाईन नम्बर परीक्षा के एक दिवस पूर्व तक खुले रहेंगे। ऐसे परीक्षार्थी जिनका पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है वे हेल्पलाईन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। जेईई के लिए 01 से 04 सितम्बर तक कुल 09 परीक्षार्थियों को केन्द्रों तक ले जाया गया है। 06 सितम्बर तक अन्य 23 पंजीयन कराये गये परीक्षार्थियों को रायपुर उनके परीक्षा केन्द्र तक ले जाया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ