इटावा । पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, काँधनी, इटावा में पं0दीन दयाल उपाध्याय का 104 वाँ जन्मदिन केक काटकर बढ़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कृपानारायन तिवारी, निवर्तमान, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा व श्रीमती मनीषा शुक्ला, भाजपा नेत्री उपस्थित रही हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री तिवारी, श्रीमती शुक्ला व संस्था प्रमुख डाॅ. निर्मल चन्द्र वाजपेयी द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया व जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर केक काटकर कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्री कृपा नारायन तिवारी ने मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, पं उपाध्याय के जीवन से हमें सीख लेना चाहिए जिन्होंने सनातन विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए एकात्म मानववाद की विचारधारा समाज को दी और आर्थिक विकास का उद्देश्य व सामान्य मानव का सुख को प्रतिपादित किया। इनसे प्रेरित होते हुए ही केंद्र सरकार ने नारा दिया है ‘‘सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास’’ जिसको लेकर भारत का चहुँमुखी विकास हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उनकी विचारधारा के वाहक हैं और हम सबके आदर्श भी हैं।
अन्त में संस्था प्रमुख डाॅ. निर्मल चन्द्र वाजपेयी ने स्व. उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं. उपाध्याय ने अन्तोदय की कल्पना की जिसमें समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास पहुँच सके। उनका जीवन संघर्ष से ओत प्रोत रहा वे हमेशा गरीबी उन्मूलन के लिए लड़ते रहे हैं और अपनी विचारधारा से ही सरकारों की विचारधारा तय करवाई और समता मूलक समाज के लिए मील के पत्थर साबित हुए। कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत विद्यालय का समस्त स्टाॅफ व मुख्य अतिथि ने गौशाला जाकर गायों को हरी घास भी खिलाई।
कार्यक्रम में संतोष कुमार, रामकृपाल, नन्दकुमार, पुष्पराज, अभिषेक भाष्कर, प्रतिपाल, राकेश, आशुतोष शुक्ल, शिखा, रीना, आरती, कुमकुम, सुधा, आरती, नीलम, संगीता, जीशान, आराधना, सुषमा, के साथ फार्मासिस्ट आदित्य गौरव आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ