प्रेमी प्रेमिका के नाक काटे जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

प्रेमी प्रेमिका के नाक काटे जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार


अयोध्या। जनपद की पटरंगा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक मारपीट,बलवा और नाक काटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।


मंगलवार को क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पटरंगा थाने के पासिन पुरवा मजरे खंड पिपरा में विवाहिता प्रेमिका से मिलने आए उसके प्रेमी की परिवार और गांव के लोगों ने पिटाई की थी। लगभग 8 माह पूर्व हुई इस वारदात में लोगों ने विवाहिता और उसके प्रेमी की नाक काट ली थी। प्रकरण में पुलिस नामजद आरोपी तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने चौथे नामजद आरोपी शमशेर निवासी पासिन पुरवा मजरे खंड पिपरा थाना पटरंगा को गिरफ्तार किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ