उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो सुनसान स्थानों में मिलने वाले प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं। कुछ युवतियों को वेश्यावृत्ति जैसी धंधे में उतारने की भी कोशिश करते हैं आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ऐसे गिरोहों पर कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र भेजा है। साथ ही 19 वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर भेजे हैं। इसे एसपी ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है।आईपीएस अमिताभ ठाकुर के पत्र के मुताबिक, रसूलाबाद क्षेत्र में सुनसान स्थानों में मिलने वाले प्रेमी युगलों के अश्लील वीडियो बनाकर उनका ब्लैकमेल किया जाता है। बताया कि कई गिरोह संगठित होकर इस तरह का काम कर रहे हैं।गिरोह के लोग प्रेमी से मिलने जाने वाली युवतियों को शिकार बना रहे हैं। वह ऐसे लोगों पर पहले से ही नजर रखते हैं। क्षेत्र के सुनसान स्थान, खाली मकान व बंद पड़े ईंट भट्ठे में जाने वाले प्रेमी युगलों को निशाना बनाते हैं।वहां गिरोह के लोग छात्राओं व युवतियों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हैं।
प्रेमी युगलों से रुपये ऐंठते हैं। ऐसा करने वाले कभी खुद को पुलिस तो कभी एंटी करप्शन टीम, एंटी रोमियो टीम का सदस्य व पत्रकार बताते हैं।इससे प्रेमी युगल उनके झांसे में आकर शोषण कराते रहते हैं। बदनामी न हो इसके चलते वह कार्रवाई के लिए शिकायत नहीं कर पाते। युवतियों के फोन नंबर लेकर उनसे वेश्यावृत्ति जैसे धंधे में आने के लिए मजबूर करने की कोशिश करते हैं। भेजे गए वीडियो में शारीरिक संबंध बनाते हुए, रुपयों की मांग करते व मारपीट करते युवक दिख रहे हैं। साथ ही पीड़ित युवतियां रोते दिखाई पड़ती हैं।गिरोह के लोग इतने क्रूर हैं कि जिन युवतियों व छात्राओं को वह अकेले में प्रेमी के साथ पकड़ लेते हैं। उन्हें पहले थाने चलने के लिए धमकाते हैं। साथ ही फिर उनके घर के लोगों के फोन नंबर मांगते हैं। इस पर प्रेमी युगल उनसे गिड़गिड़ाते रहते हैं।वीडियो में कई किशोरियां रोते हुए दिख रही हैं। फिर भी उनके साथ मारपीट की जा रही है। उन्हें संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एक वीडियो में तो युवक एक युवती को जबरन घसीटते हुए ले जाते दिख रहा है।
हाईवे के कुछ होटलों में हो रही ब्लैकमेलिंग जिले में रनियां व जैनपुर क्षेत्र में संचालित होटल व ढाबों में वेश्यावृत्ति का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। कई होटल तो इसी धंधे के दम पर ही चल रहे हैं। यहां जिले के अलावा कानपुर शहर से बड़ी संख्या में प्रेमी जोड़े आते रहते हैं।होटल संचालक कुछ घंटों के लिए कमरा देने पर मनमाने दाम वसूलते हैं। किराया महंगा होने की बात पर वह पुलिस को मैनेज करने का पैसा भी लगने की बात कहते हैं। वहीं रायपुर व गजनेर क्षेत्र के आसपास सुनसान स्थानों में प्रेमी युगलों के वीडियो बनाने का गिरोह सक्रिय है।कुछ होटलों में भी ब्लैकमेलिंग करने के मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह से शिवली क्षेत्र के सुनसान इलाकों में तो पुलिस वाले ही ऐसे प्रेमी युगलों की तलाश में घूमते रहते हैं। पुलिस कर्मी ही उनका वीडियो बनाकर शोषण करते हैं।संगठित होकर इस तरह का अपराध करने का मामला पूरे साक्ष्यों के साथ मिला है। अब चिह्नित कर कार्रवाई की जरूरत है। बेहद गंभीर प्रकरण है। इसे कानपुर देहात एसपी को पूरे साक्ष्यों के साथ भेज दिया है। उम्मीद है ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई होगी।
केशव कुमार चौधरी, एसपी
मामला संज्ञान में आया है। कुछ वीडियो मिले हैं। इसकी जांच सीओ रसूलाबाद को सौंपी गई है। वीडियो का सघन परीक्षण करने के बाद उसमें दिखने वाले युवक व युवतियों को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद ठगी व शोषण करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी।
0 टिप्पणियाँ