पुलिस की बडी कार्यवाई बडे पैमाने पर विस्फोटक बरामद दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस की बडी कार्यवाई बडे पैमाने पर विस्फोटक बरामद दो अभियुक्त गिरफ्तार


राजी चौराहा-बहराइच: खैरीघाट पुलिस नें विस्फोटक सामग्री की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक मकान में बिना लाइसेंस के बन रही अवैध विस्फोटक सामग्री का भंडार बरामद किया है। पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ ही लगभग एक हजार निर्मित पटाखे कब्जे में लिए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस मुस्तैद कार्यवाही से हाल में ही पड़ोसी जिले बलरामपुर में हुए भीषण हादसे जैसा एक हादसा होने से पहले ही टल गया है। 


जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहा बाजार में स्थित एक मकान में अवैध विस्फोटक सामग्री व पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पंकज सिंह अपने साथ एसआई अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार दीक्षित, सिपाही राम गोपाल व सर्वेश मौर्य को लेकर पहुंचे। पुलिस टीम की दबिश में विस्फोटक के जखीरे के चारों ओर होने की बात पता चली। मौके से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान साढ़े नौ किलो बारूद, पांच किलो सफेद दानेदार पदार्थ, 950 निर्मित पटाखे, चार किलो पलीता व पटाखा बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान बरदहा बाजार निवासी अब्दुल सत्तार व सद्दाम हुसैन के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ