मकड़ीजाल की तरह बांटी गई बिजली की अवैध कनेक्शन, साहब काट रहे हैं मलाई ठेकेदार पर नहीं कर रहे हैं कार्रवाई 

मकड़ीजाल की तरह बांटी गई बिजली की अवैध कनेक्शन, साहब काट रहे हैं मलाई ठेकेदार पर नहीं कर रहे हैं कार्रवाई 


रघुराज सिंह की रिपोर्ट 


बीजपुर: (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद के अनुरक्षण विभाग द्वारा क्षेत्र के बीजपुर, सिर सोती ,पुनर्वास प्रथम ,पुनर्वास द्वितीय स्थानीय क्षेत्र में ठेकेदार के माध्यम से लगाये जा रहे अवैध बिजली के मीटर चर्चा का विषय बना हुआ हैं मीटर लगाने अथवा बैध कनेक्शन का कोई कागजात भी न देकर बिजली बिल फिक्स दर पर वसूलने के कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है तो वहीं एनटीपीसी के अधिकारी इस पूरे गोरखधंधे से अंजान बने हुए है।जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी रिहंद द्वारा बीजपुर बाजार,पुनर्वास प्रथम,शांति नगर,डोडहर,सिरसोती में ठेकेदार के माध्यम से वैध लगभग 600 कनेक्शन धारियों को विधुत आपूर्ति की गयी है । विगत मई माह में हुए नए टैंडर प्रक्रिया में विन्ध्यनगर के एक ठेकेदार को विधुत आपूर्ति के लिए ठेका मिला है । जैसे ही ठेकेदार द्वारा इलाके की विधुत आपूर्ति अपने हाथ में ली गयी वैसे ही क्षेत्र में अवैध बिजली कनेक्शन बाटने का गोरखधंधा शुरू हो गया वह भी अवैध मीटर लगा कर। बताया जाता है कि क्षेत्र में इन दिनों तक़रीबन 3000 से ज्यादा अवैध कनेक्शन संचालित करने की बात बतायी जा रही है जिसमे वैल्डिंग के कारखाने, लेथमशीन , दर्जन भर आटा चक्की,निजी कंपनियों के कई मोबाइल टावर सहित बिजली से चलने वाले बड़े बड़े उपकरण को खुलेआम बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन जारी कर दिया गया है।जानकारों की माने तो वर्तमान समय मे बिजली आपूर्ति डामाडोल होती जा रही है दिन में फाल्ट के नाम पर दर्जनों बार कटौती उसके बाद शाम 06 बजे से रात 11 बजे तक ओवर लोड़ के कारण बार बार ट्रिप होने की समस्या से आपूर्ति घण्टो बन्द रहना आम हो गया है। जिससे ग्रामीणों सहित बाजार में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। अंदर खाने से मिली जानकारी पर भरोसा करें तो पुनर्वास प्रथम में स्थापित सब स्टेशन में लगाए गए विभागीय मीटर का डुप्लीकेट चाभी बनवाकर रात को उससे छेड़छाड़ करने की बात भी बताई जा रही है जिसके कारण एनटीपीसी संस्थान को ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर आर्थिक चुना लगाने का धंधा भी होना बताया जा रहा है। बहरहाल मामला चाहे जो हो प्रबन्धन को पूरे मामले की विजलेंस से जाँच कराकर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और अनावश्यक उतपन्न ओवरलोड की समस्या ने निजात दिलाने की क्षेत्र के संभ्रांतजनो ने प्रबन्धन से माँग की है। इसबाबत एनटीपीसी रिहंद के अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन के एस मूर्ति से जब जानकारी माँगी गयी तो उन्हों ने कहा कि हमको सब पता है ठेकेदार बाहर में क्या कर रहे हैं मैं इसका जाँच करा रहा हूँ उसके बाद करवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ