इटावा:- केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश से मन्डी समितियां व मन्डी शुल्क को समाप्त कर दिया है लेकिन, राज्य सरकार ने अभी प्रदेश की मन्डियो मे आने वाली किसानो की उपज पर लगने वाली 2.5% मन्डी शुल्क को समाप्त नही किया है ।व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल मन्डी संरक्षक शिवनाथ सिह यादव ,जिला महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव ,संरक्षक मनीष जैन ने बताया कि मन्डी के भीतर लगने वाली मन्डी शुल्क को माफ करने के लिऐ प्रदेश स्तर से व्यापार मन्डल काफी समय से मांग कर रहा है लेकिन सरकार नही सुन रही है ।व्यापार मन्डल की मांग है की 2.5% मन्डी शुल्क माफ हो और उसकी जगह 5/-₹ प्रतिकुन्त की दर से मन्डी शुल्क लिया जाये जिससे मन्डी मे व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त होगा और किसानो की उपज महंगी बिकेगी ।
मन्डी के भीतर व्यापार करने वाले सैकड़ों आढ़तियों , मुनीम व हजारो मजदूर पल्लेदारो की रोजी रोटी प्रभावित न हो और किसानो को उनकी उपज का सही दाम मिले इसलिऐ मन्डी के बाहर व मन्डी के भीतर एक समान नियम लागू हो की मांग को लेकर प्रदेश व्यापार मन्डल पं श्यामविहारी मिश्रा के नेतृत्व मे पूरे प्रदेश मे अपनी मांगो को लेकर *21 सितम्बर से 26 सितम्वर तक गल्ला मन्डी बन्द रहेगी*। इटावा व्यापार मन्डल ने भी मन्डी मे आढतियो से सम्पर्क कर 21 सितम्वर से गल्ला मन्डी बन्द रखने का आवाह्न किया । बन्द का समर्थन करने वालो मे सुशील महेश्वरी , विशाल गुप्ता , आशीष गुप्ता , मनोज दुवे , विनोद महेश्वरी ,प्रदीप यादव ,उत्तम वर्मा , आनन्द वर्मा , अरविन्द यादव , जयवीर सिह यादव , ओवेन्द यादव ,सुधाकर राजपूत , सुनील राजपूत , पप्पन गुप्ता , फेरन सिह यादव राजीव यादव ,टेनीलाला , गुलशन दुवे ,हेमन्त वर्मा ,सुधीर यादव आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ