विकास कार्य में गुणवत्ता ठीक न मिलने पर डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
लखीमपुर खीरी:शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत पशुधन प्रक्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण की योजना मझरा, लखीमपुर खीरी पर कार्यदायीं संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य अनावासीय भवनों एवं पशु शेड के अनुरक्षण एवं नव निर्माण तथा वाहय स्थल विकास कार्यों का डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान परियोजना के अंतर्गत सीसी रोड का कार्य गुणवत्ता युक्त ना मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगाई। वही दो पशु शैडो की एस्बेस्टर शीट में छेद पाए गए। जिस पर उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि एस्बेस्टस शीट को तत्काल परिवर्तित कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता में लापरवाही न बरती जाए।
इस मौके पर मौजूद जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परियोजना की स्वीकृति लागत 14.42 करोड़ है। जिसमें 11.52 करोड़ धनराशि अवमुक्त हो चुकी है और अध्यावाधित व्यय 7.80 करोड़ है।
उक्त परियोजना के अंतर्गत सीसी रोड का कार्य, फीड गोदाम शेड, खलिहान कवर्ड एवं खुला हुआ, ट्रैक्टर शेड एवं कार्यालय पशु शेड, सिक पशु शेड, पोस्टमार्टम हाउस पशु, सीड एवं सीड ग्रेटर गोडाउन, सोलर फिनसिंग का कार्य इत्यादि कराए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता राजेश वर्मा, परियोजना प्रबंधक पीके गुप्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ