सरकार ने दी आशा संगिनी को स्मार्टफोन व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को टेबलेट की सौगात

सरकार ने दी आशा संगिनी को स्मार्टफोन व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को टेबलेट की सौगात


कलेक्ट्रेट में डीएम ने 05 आशा संगिनियो को स्मार्टफोन, 05 सीएचओ को वितरित किये टेबलेट  


लखीमपुर खीरी:शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल के साथ जिले की पांच आशा संगिनी को स्मार्टफोन एवं पांच कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को टेबलेट वितरित किए।


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमें को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने हेतु सरकार नित नए क़दम उठा रही है। जिस के क्रम में आज स्वास्थ्य महकमे से जुड़ी आशा संगिनियो को स्मार्टफोन एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स को टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आशा संगिनी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स को टेक्नोलॉजी सुविधाओं से लैस करते हुए कैसे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आशा संगिनियो को स्मार्टफोन के उपयोग से फील्ड में काम करने में काफी सहूलियत होगी। वितरण के दौरान डीएम ने आशा संगिनी उसे स्मार्टफोन के उपयोग के संबंध में भी जानकारी ली।


सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि जनपद खीरी में तैनात 57 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को टेबलेट एवं 161 आशा संगिनियों को स्मार्टफोन सरकार की ओर से वितरण हेतु प्राप्त हुए हैं। जिन्हें आज जिलाधिकारी द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 05 आशा संगिनी एवं 05 सीएचओ को प्रदान किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ