शाशन के आदेश पर एक और शातिर अपराधी के घर चला बुलडोजर

शाशन के आदेश पर एक और शातिर अपराधी के घर चला बुलडोजर

 



शासन के आदेश पर खीरी पुलिस द्वारा शातिर गैंगस्टर अभियुक्तों के खिलाफ लगातार कारवाही की जा रही है। इसी कड़ी में रवि शुक्ला उर्फ गुड्डन शुक्ला के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही में उसकी 25 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति की गयी जब्त को पुलिस ने जब्त कर लिया।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। सोमवार को कोतवाली सदर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी रवि शुक्ला उर्फ गुड्डन शुक्ला पुत्र नत्थू लाल शुक्ला निवासी मो0 रामनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत 25 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। जिसमें अभियुक्त का मकान शामिल है। अभियुक्त रवि शुक्ला शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध पूर्व से जनपद खीरी सहित आस पास के जनपदों में भी हत्या, लूट, बल्वा, गैगस्टर एक्ट आदि जघन्य अपराधों के करीब 2 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।


बॉक्स


इस तरह की कार्यवाही को लेकर अपराधियो में हड़कम्प मचा हुआ है। शासन द्वारा अपराधी व अपराध पर नियंत्रण को लेकर की गई पहल काफी हद तक कारगर साबित हो रही है। इस प्रकार की कारवाही से अपराधियो के होश उड़ गये है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ