तीन दिनों से लापता युवक का शव मिला, भाई ने जताई हत्या की आशंका

तीन दिनों से लापता युवक का शव मिला, भाई ने जताई हत्या की आशंका


असंद्रा:थाना क्षेत्र के गोमती नदी तट पर स्थित पलौली घाट पर 3 दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस की सूचना पर बड़े भाई ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई ने हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार पलौली गांव के किनारे सुबेहा थाना क्षेत्र के रुकनुद्दीनपुर गांव निवासी पवन कुमार (30)पुत्र स्वर्गीय दान बहादुर सिंह का शव नदी के किनारे देखने की सूचना पुलिस को दी। एस एस आई अवधेश कुमार ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है साथ ही फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए गए हैं।


घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। भाई लवलेश ने बताया कि सोमवार को पत्नी निशा को फोन करने के बाद मृतक घर से लापता हो गया था।वह सोमवार को 9 बजे घर से दावत खाने की बात कहकर निकला था लेकिन मंगलवार तक वापस नहीं लौटा तो आसपास व रिश्तेदारी में खोज की गई लेकि उसका कहीं पता नहीं चल सका। शव पर चोट के निशान होने के हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। भाई ने बताया कि बाइक हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के टीकाराम बाबा पुल पर पाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ