Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में अंकित कुमार क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार अँचल मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधी के धन्नेपुर तिराहे पर चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त कोतवाली की तरफ से चौकी चौकिया धाम मण्डी की तरफ आ रहे है । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा एकबारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः1. अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 शिवाजी निवासी चौकीपुर थाना लाइन बाजार, जौनपुर 2. रवि उर्फ गुल्ली पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी रामदासपुर नेवादा थाना लाइन बाजार, जौनपुर तथा इनके पास एक मोटर साइकिल वाहन सं0-UP 62 M 0743 बरामद हुई । कागजात माँगा गया तो दिखाने से कासिर रहे तथा बताये कि साहब चोरी की मोटर साइकिल है, जिसको कोतवाली क्षेत्र में बेचने गये थे , ग्राहक न मिलने के कारण हम लोग वापस घर की तरफ आ रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-296/2020 धारा-411/414 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण—


 1. अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 शिवाजी निवासी चौकीपुर थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।


 2. रवि उर्फ गुल्ली पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी रामदासपुर नेवादा थाना लाइन बाजार,जौनपुर ।


बरामदगीः—


1. एक मोटर साइकिल CD Delux नं0-UP 62 M 0743    


आपराधिक इतिहासः—


1. मु0अ0सं0-0296/2020 धारा-411/414 भादवि, थाना-लाइन बाजार, जौनपुर । 


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः—


     1. उ0नि0 विनोद कुमार अँचल,हे0का0 बृजनाथ यादव,का0 उपेन्द्र साहनी ,का0 नीरज कुमार थाना लाइन बाजार,जौनपुर ।


Post a Comment

0 Comments