Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

विधायक लीना तिवारी कोरोना संक्रमित, मेदांता अस्पताल में भर्ती


जौनपुर: मड़ियाहूं विधायक डॉ लीना तिवारी ने शुरुआती लक्षण महसूस होने पर शुकवार कोरोना की जांच कराई थी। इसके बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली। विधायक ने इसकी सूचना खुद अपने फेसबुक के माध्यम से सभी को दी। साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों से आईसोलेट होने की अपील की। उन्होंने सबों से कोरोना जांच होने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। विधानसभा की जनता से कहा कि जल्द स्वस्थ होकर जनता की सेवा में जुटूंगी। तब तक के लिए सभी लोगों से अनिवार्य रुप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का आग्रह किया। कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प सामाजिक दूरी ही है। इसका सभी से पालन करने का आग्रह किया। शुक्रवार को अपने लखनऊ आवास में आईसोलेट हो गई। लेकिन शनिवार को विधायक डॉ लीना तिवारी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।


शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट 


Post a Comment

0 Comments