संगठन की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता:नन्दलाल यादव

संगठन की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता:नन्दलाल यादव


जौनपुर। ज़िले के सरकोनी बिकास खंड अंतरगत सरस्वती निकेतन इण्टर कालेज सरकोनी के प्रांगण में समाजवादी पार्टी की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता रमेश साहनी के द्वारा किया गया, जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रख्याद, शिक्षाविद, भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बैठक को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दलाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का काम करें तथा बनायी गयी नीतियों एवं विचारों का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में किये गये कार्यों का जन जन तक पहुंचाने का काम करें अंत में बीर शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक को समाप्त किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डा0 अवधनाथ पाल, रत्नाकर चौबे,शिवसंत यादव प्रधान, राजेंद्र प्रसाद यादव नवनीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ