Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर साधुओं को ले जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त


कन्नौज। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर साधुओं से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें 4 साधु सहित कुल 7 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत नाजुक होते हुए उसको कानपुर रिफर कर दिया गया ।


बताते चलें कि राजस्थान से साधुओं से भरी एक टीयूवी कार उत्तर प्रदेश के औरैया जिला के एक आश्रम के लिए चली थी । कन्नौज के थाना तालग्राम क्षेत्र के अमोलर के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 180 पर पहुंचते ही कार का अगला टायर फट गया । जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । जिसमें कार चालक सहित 4 साधु और उनके दो चेले घायल हो गए । जिनको यूपीडा कर्मचारी और पुलिस की मदद से कन्नौज तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां एक साधु की हालत नाजुक होते हुए उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।राजस्थान के किशनगढ़ से चले कार सवार साधुओं में जो लोग घायल हुए वह श्याम कुमार, ज्ञान महाराज, वरदानी महाराज, भोले, चमन और कार चालक रामू निवासी किशनगढ़ राजस्थान व महंत नंदकिशोर निवासी बसाई थाना बेला जिला औरैया घायल हो गए इन सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ।


Post a Comment

0 Comments