Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आज सफाई नहीं हुई तो कल नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेगी दूर्गा पूजा महासमिति


इकौना-श्रावस्ती। मंगलवार को इकौना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में इकौना नगर निवासी, दूर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कन्हैया कसौंधन ने एक प्रार्थना पत्र देकर आदर्श नगर पंचायत इकौना में स्थित मेरछुवा पूजन स्थल का साफ-सफाई कराने की मांग की है। इस सन्दर्भ में कन्हैया ने कहा है कि पूर्व में भी कई बार प्रार्थना पत्र देकर उक्त स्थल की साफ सफाई कराए जाने की मांग की गई है।


मगर नगर पंचायत के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसके बाद कन्हैया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि अगर इस बार बुधवार तक साफ सफाई नहीं कराई गई तो गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय का दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा घेराव किया जाएगा। कन्हैया ने इसके लिए बाकायदा जन समर्थन भी मांगा है।


Post a Comment

0 Comments