Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आम के हरे पेड़ों के हो रहे कटान अबैध कटान पर वन विभाग ने किया मुकद्दमा दर्ज 

आम के हरे पेड़ों के हो रहे कटान अबैध कटान पर वन विभाग ने किया मुकद्दमा दर्ज 


कासगंज । आज जनपद के गांव धनतोरिया पर राधा-स्वामी सत्संग व्यास के पीछे आम के हरे पेड़ों के हो रहे कटान पर वैन विभाग द्वारा लकड़ी मालिक प्रेम सिंह ,निवासी धनतोरिया और लकड़ी कटान ठेकेदार जानकी प्रसाद निवासी मोहल्ला जय -जय राम के किलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है । पिछले दो दिनों से चोरी छिपे यह कटान जारी था जिसमें आम के पेड़ सम्मिलित थे । 


Post a Comment

0 Comments