Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आशियाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक शातिर को अवैध गांजा संग किया गिरफ्तार

आलमबाग :आशियाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से एक शातिर को अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया गया है। शातिर के पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध गांजा वरामद हुआ है। पुलिस ने शातिर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।


आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह पकरी पुल पेट्रोल टंकी के पास से हाथ मे थैला लिए एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है। शातिर के पास से एक किलो 900 ग्राम अवैध गांजा वरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्त में आये शातिर ने अपना परिचय रवि यादव पुत्र विन्देश्वरी यादव निवासी 555ख/814 विशेश्वर नगर आलमबाग थाना कृष्णा नगर लखनऊ के रूप में दिया है।शातिर पर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments