Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

देवीपाटन मन्दिर से दर्शन कर लौट रहे इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत, प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी इकौना से मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए किया गया था रिफर


इकौना-श्रावस्ती। बौद्ध परिपथ के बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर महामाया डिग्री कालेज के सामने बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक फोर्ड कार पीछे से ट्राली में घुस गई। जिससे कार सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना ले जाया गया। जहां पर घायल की स्थिति अत्यन्त गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार दुर्घटना के शिकार हुए अवधेश त्रिपाठी रविवार को अपने चचेरे भाई से मिलने इकौना आए हुए थे। भाई से मिलने के बाद अवधेश बलरामपुर जनपद में स्थित देवीपाटन मन्दिर दर्शन करने चले गए थे। जहां से लौटते समय महामाया डिग्री कालेज के पास बलरामपुर की तरफ से बोरिंग की पाइप लाद कर इकौना की तरफ आ रहे एक ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक मारकर बाएं मुड़ने लगा। इसी बीच पीछे आ रही कार ट्राली में घुस गई। ट्राली पर बोरिंग करने वाला पाइप लदा हुआ था। जो ट्राली के डाले से लगभग पांच फिट बाहर निकला हुआ था। ट्राली से बाहर निकला बोरिंग का पाइप कार में बायीं तरफ बैठे अवधेश त्रिपाठी के सिर में घुस गया। जिन्हे बलरामपुर से इकौना आ रहे इकौना निवासी सितेंद्र सोनी एवं मिंटू सोनी ने हादसे में गंभीर रूप से घायल को अपनी बाइक से सीएचसी इकौना पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। कार में मौजूद चालक व घायल की पत्नी को भी हल्की चोटें आई है। मगर उक्त दोनों लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश त्रिपाठी मूलतः गोरखपुर जनपद के निवासी हैं जो लखनऊ के अलीगंज में रह रहे हैं। अवधेश त्रिपाठी पेशे से इंजीनयर बताए जा रहे हैं जो हिमाचल प्रदेश में तैनात है तथा इनकी पत्नी सीएमएस गोमतीनगर लखनऊ में बतौर शिक्षिका तैनात हैं।


Post a Comment

0 Comments