Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बालिका इंटर कॉलेज में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन, कोतवाल रामचंद्र सरोज की अध्यक्षता में हुआ संपन्न

रामनगर बाराबंकी :पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर में स्थित भगवान देई पाटन शाह बालिका इंटर कॉलेज में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन कोतवाल रामचंद्र सरोज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कोतवाल ने कहा कि नारियां समाज में पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक कोई भी क्षेत्र नारियों से अछूता नहीं है जहां पर उनकी बढ़-चढ़कर सहभागिता नहीं है।


इन्हें संविधान द्वारा समान मौलिक अधिकार प्राप्त है। वर्तमान समय आए दिन दुराचार, अत्याचार जैसी घटनाएं अखबारों की सुर्खियां बनी रहती है इसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है। किसी भी पुरुष के विकास के पीछे नारी की विशेष भूमिका होती है। आप सभी लोग निडर होकर पठन-पाठन करें जिससे एक नए भारत निर्माण का सपना साकार हो सके। किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर पुलिस को हेल्पलाइन नंबर द्वारा सूचित करें त्वरित कार्यवाही की जाएगी। कोतवाली पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई करने के लिए 24 घंटे महिला हेल्प डेस्क प्रारंभ हो चुकी है। महिला कांस्टेबल उपस्थित रहती हैं। इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या बृज लता जैन, वरिष्ठ अध्यापक घनश्याम शर्मा, अनुरुद्ध दीक्षित सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।


Post a Comment

0 Comments