Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

भारी मात्रा में नकली चाय की खेप बरामद कर अभियुक्त को कड़ी धाराओं में भेजा गया जेल 


नानपारा(बहराइच)। नानपारा कोतवाली का चार्ज संभालते ही कोतवाल हर्ष वर्धन सिंह की टीम ने भारी मात्रा में नकली चाय की खेप बरामद कर अभियुक्त को कड़ी धाराओं में जेल भेज दिया। श्री सिंह ने बताया कि एसआई सुरेश यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग में लगे थे कतर्निया तिराहा के पास एक वैन यूपी 40 एफ 8309 विपरीत दिशा से आती दिखी जिसमें खुले बोरे में चाय पत्ती भरी थी मौके पर कोई कागज न दिखा पाने के बाद जब उसकी विधिवत जांच व पूछताछ की गई तो कसाई टोला निवासी मेराजु पुत्र कल्लू ने बताया कि वह लखनऊ से चाय पत्ती लाकर उसमे केमिकल मिलाकर मार्केट में सप्लाई करता है।वैन में बड़ी कम्पनी के रैपर,पन्नी सहित पैंकिंग का सामान भी बरामद हुआ।अभियुक्त के विरूद्ध धारा ४२०,४६७,४७१,४७२,२७२,२०७ मोटरयान अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।


Post a Comment

0 Comments