जरवल(बहराइच) विकास खण्ड जरवल के ग्राम पंचायत जरवल देहात के मजरा द्वारकापुरी में सफाई कर्मी करीब छः महीने से नहीं जा रहा है। जिससे पूरे गांव में गंदगी व्याप्त है और प्राइमरी स्कूल की साफ-सफाई छः महीने से नहीं हो रही है। जिस के संबंध में प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य मेहदी हसन ने खंड विकास अधिकारी जरवल को प्रार्थना पत्र दिया है।
विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवल देहात के मजरा द्वारकापुरी में करीब छः महीने से सफाई कर्मी नहीं जा रहा है। जिससे गांव में गंदगी व्याप्त है एवं वैश्विक महामारी के चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है और प्राथमिक विद्यालय द्वारकापुरी में साफ-सफाई 2 महीने से नहीं हो पा रही है। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय द्वारकापुरी जरवल देहात के प्रधानाचार्य मेंहदी हसन ने एक लिखित प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी आसाराम वर्मा को दिया है। इस सम्बंध में ए डी ओ पंचायत मगन विहारी ने बताया है कि वहाँ पर सफाई कर्मी की नियुक्ति नही है। एक हफ्ते के अंदर में नियुक्त कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ