टिकैतनगर, बाराबंकी। -गुरुवार को टिकैत नगर पावर हाउस के अन्तर्गत नगर पंचायत टिकैत नगर में अधीक्षण अभियंता श्री संजीव राणा के निर्देशानुसार अधिशासी अभियंता श्री एस के पाण्डेय के अगुवाई में शिकायत निवारण महा शिविर का आयोजन किया गया। महाशिविर में 65 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 46 का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान 142 से अधिक कनेक्शन बकाए पर काटे गए तथा 9 लाख 84 हजार 962 रुपये का राजस्व वसूला गया।साथ ही शिविर में 13 डिफेक्टिव मीटर बदले गये। इसी बीच अधीक्षण अभियंता बाराबंकी इंजीनियर संजीव राणा द्वारा शिकायत महाशिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त कर्मचारियों द्वारा अधिक से अधिक राजस्व वसूला जाये एवं उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए। उन्हें समय पर गुणवत्ता पूर्ण बिल मुहैया कराया जाये जिससे वह अपना बिल जमा कर सके।पावर हाउस पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये।इस दौरान अधिशासी अभियंता इंजीनियर एसके पांडे उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार उपखंड अधिकारी राम गोपाल अवर अभियंता अमन सिंह अवर अभियंता रामचंद्र व शमशुल्ला, विभागीय टी जी 2 मनीष, राकेश, संदीप, उमेश लाइनमैन, सरवर अली, गुफरान, अयाज मोहम्मद, शफीक, दिनेश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ