Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

धान क्रय केन्द्रों को लेकर कांग्रेस ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया


मेरठ: प्रदेश सरकार द्वारा सभी धान क्रय केन्द्रों पर किसानों अन्नदाता के धान की खरीद करने एवं नमी के नाम पर अनावश्यक रूप से हो रही कटौती को रोकने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम एसीएम ब्रह्मपुरी संजीव श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया। 


इस दौरान काजला ने कहा कि एक और धान क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री कम होने तथा नमी के नाम पर किसानों के धान के वजन में की जा रही कटौती से किसान परेशान है वही गन्ना किसानों को उनकी उपज का बकाया अब तक नहीं मिल पाया है। और सरकार द्वारा निजी नलकूपों के लिए बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से किसानों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


प्रदर्शन करने वालों में नसीम कुरैशी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, जफरुल्ला खान, आशाराम, मतीन रजी, रोहित राणा, सलीम खान, महेन्द्र शर्मा, नवनीत नागर, राजेन्द्र जाटव, मनोज चैहान, पुष्पेंद्र चैधरी रोहित गुजर्र, नईम राणा, अरुण त्यागी, ,कपिल जैन, मोहित सांगवान, चंदन भंडारी,जुबैर नसीम, हरिओम त्यागी आदि थे।


 


Post a Comment

0 Comments