एनटीपीसी रिहंद में सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया गाँधी जयंती समारोह

एनटीपीसी रिहंद में सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया गाँधी जयंती समारोह


 रघुराज सिंह की रिपोर्ट 


बीजपुर । (02 अक्तूबर) : एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में शुक्रवार को संगम प्रेक्षागृह परिसर स्थित गाँधी पार्क में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण महात्मा गाँधी की जयंती समारोह सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक रिहंद श्री बालाजी आयंगर ने गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया । तत्पश्चात बारी-बारी से उपस्थित स्टेशन के अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । 


समारोह के दौरान स्टेशन के सीएसआर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत परियोजना के समीपवर्ती ग्राम सभा सिरसोती, बीजपुर एवं डोड़हर के ग्राम प्रधानों को कुल 600 मच्छरदानी प्रदान किया गया । जिन्हें ग्राम प्रधानों द्वारा गाँव के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरित किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन, आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन सीएचपी विभाग के योगेंद्र कुमार ने किया । समारोह में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री ए सी साहू, महाप्रबंधकगणों में श्री एम रमेश, श्री ए के चट्टोपाध्याय, श्री के एन रेड्डी, श्री एस कृष्णा, श्री के सी त्रिपाठी, श्री ई नन्द किशोर व श्री ए के पपनेजा, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव कमल कान्त, ग्राम प्रधानगण आदि उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ