Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

गांधी जयंती पर पोषण अभियान अंतर्गत जिले भर के सरकारी परिसरों में हुआ धरती का श्रृंगार


कलेक्ट्रेट में डीएम, विकास भवन में सीडीओ ने किया पौधरोपण


गांधी जयंती पर पोषण अभियान अंतर्गत पूरे दिन चला पौधरोपण


लखीमपुर खीरी:सरकार के महत्वकांक्षी पोषण अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के मौके पर जिले भर के सरकारी परिसरों में पौधरोपण कर धरती का श्रृंगार किया गया।


डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर सरकार के निर्देश पर पोषण अभियान के अंतर्गत आज पूरे जिले में अभियान चलाकर वृहद स्तर पर औषधीय एवं फलदार पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान है।


जिला मुख्यालय पर पोषण अभियान अंतर्गत डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ अरविंद सिंह एवं एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया। वही विकास भवन में सीडीओ अरविंद सिंह, पीडी (डीआरडीए) आर के चौधरी, डीडीओ अरविंद कुमार, डीसी मनरेगा राजनाथ डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने औषधीय पौधों का रोपण किया। इसी के साथ साथ जिले के सभी सरकारी परिसरों में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पौधों का रोपण किया गया।


इसी के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों के माध्यम से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पौधों का रोपण कराया गया।


बताते चलें कि इस अभियान के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


Post a Comment

0 Comments