ग्राम शेरपुर मे आवारा सांड के मारने से एक और गई जान, बेखबर है जिम्मेदार 

ग्राम शेरपुर मे आवारा सांड के मारने से एक और गई जान, बेखबर है जिम्मेदार 


गोला गोकर्णनाथ -खीरी । थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम शेरपुर सेमरई निवासी रिटायर हेड मास्टर राम शंकर शुक्ला को आवारा हिंसक सांड ने भोर पहर पेशाब जाते समय मारकर जख्मी कर दिया था जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहां आज सुबह निधन हो गया ग्रामीण बताते हैं कि लगभग 7 माह पूर्व दुलारे पुत्र काशी को भी सांड़ मौत के घाट उतार दिया था इससे पूर्व मृतक के पौत्र अभिषेक शुक्ला को भी सांड जख्मी कर चुका है के अलावा कई किसान सांड के द्वारा जख्मी हो चुके हैं किसानों की पूरी फसने चरी हुई हैं किसी की हिम्मत नहीं होती कि उसे कोई भगा सके ।। इस संदर्भ में कई बार आईटी सेल राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जिला प्रभावी अंजनी दीक्षित द्वारा जिलाधिकारी खीरी को पत्र लिखा गया था कि शेरपुर के आवारा जानवर पकड़ा कर गौशाला भिजवाया जाय।


रजागंज ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण चल रहा है निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर जानवरों को पकड़ा कर गौशाला भिजवा दिया जाएगा लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई पशु हिंसक होते जा रहे हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ग्रामवासी काफी आक्रोशित हैं अतुल कुमार शुक्ला संजीव कुमार मिश्रा लालता प्रसाद शुक्ला अमरनाथ मिश्रा सहित तमाम ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी नाराजगी जाहिर की है। आखिर विश्वमाता कहे जाने वाली गाय और उसके वंशज विश्व पिता को गौशाला कब भिजवाया जाएगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ