राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन हेतु सहकारिता मंत्री ने किया भूमिपूजन, क्षेत्रीय विधायक की मांग पर शीघ्र ही बुढ़वल चीनी मिल का भी होगा भूमि पूजन: सहकारिता मंत्री

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन हेतु सहकारिता मंत्री ने किया भूमिपूजन, क्षेत्रीय विधायक की मांग पर शीघ्र ही बुढ़वल चीनी मिल का भी होगा भूमि पूजन: सहकारिता मंत्री


रामनगर, बाराबंकी। क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री के त्वरित विकास अनुदान योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम अशोकपुर चाचू सराय में 11 करोड़ रुपए से बनने वाले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन हेतु सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर भवन की आधारशिला रखी।इस बीच उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मेरे द्वारा बराबर प्रयास किए जा रहे हैं, तथा माननीय मुख्यमंत्री जी से क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सारा धन प्राप्त हो चुका है, और भविष्य में आगामी योजनाओं के लिए और भी प्राप्त होता रहेगा,


विकास कार्यों में रुपए 30 करोड़ की लागत से कोटवा धाम में आश्रम पद्धति विद्यालय तथा पारिजात धाम के विकास के लिए रुपए एक करोड़ 40 लाख तथा महादेवा के अभरण व संपूर्ण मेला क्षेत्र सर्वांगीण विकास होना है। इसके आगे क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए महाराज जी से बुढ़वल चीनी मिल निर्माण के लिए आग्रह किया गया था जो महाराज जी ने मान लिया है और शीघ्र ही बुढ़वल चीनी मिल निर्माण कार्य का शिलान्यास महाराज जी करेंगे। तथा सरयू नदी के बालू खदान से रुपए 40 करोड़ राजकीय कोष में जमा करवाया गया।उपस्थित जनसैलाब को क्षेत्रीय सांसद उपेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, ने संबोधित करते हुए सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।राजकीय प्रशिक्षण संस्थान हेतु भूमि पूजन के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए संपूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही।आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि ₹11 करोड़ से बनने वाले इस राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 ट्रेड होंगी, और यह जनपद में एक विशेष प्रकार का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होगा।


कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता बालमुकुंद मणि गुप्ता ने किया।


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामनगर कमलेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर संतोष पांडे, मंडल अध्यक्ष सूरतगंज, बंसी लाल वर्मा, ग्राम प्रधान सिरौली कला श्री कांत शुक्ला,सुनील वर्मा सिरौली कला, पूर्व प्रधान बरियारपुर अमरीश चतुर्वेदी, अधिवक्ता सतीश शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, ग्राम प्रधान अशोक पुर चाचुं सराय सुनील शर्मा, सहित हजारों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ