जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की हुई बैठक सम्पंन,बैठक में तमाम प्रस्तावों पर हुआ विचार

जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की हुई बैठक सम्पंन,बैठक में तमाम प्रस्तावों पर हुआ विचार


श्रावस्ती:बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पंन हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री साक्षी कैराती ने की। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा बैठक में राज्य वित्त आयोग एवं पंद्रहवां वित्त आयोग वर्ष 2020-21 की प्राप्त अनुदान राशि के सापेक्ष सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में उपस्थित सदस्य श्रीमती ऊषा देवी वर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दूर संचार का नेटवर्क न आने के कारण आॅनलाइन शिक्षा में बाधा उत्पन्न होने की समस्या बतायी गयी। जिस पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग एवं केन्द्र सरकार को तत्काल अनुरोध पत्र प्रेषित किया जायेगा।


बैठक में वर्ष 2020-21 मे कराये जाने वाले कार्यो का भी प्रस्ताव सदस्यों से उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी। तत्पश्चात सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पांडे, विधायक भिनगा असलम राईनी के उद्बोधन के बाद बैठक समाप्त की गयी। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीकान्त दुबे ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीके तिवारी, परियोजना निदेशक बाल गोविन्द शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक निदेशक मतस्य, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग समेत जिला पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ