मिशन शक्ति अभियान के पांचवें दिन राणा प्रताप महाविद्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मिशन शक्ति अभियान के पांचवें दिन राणा प्रताप महाविद्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सुल्तानपुर। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें दिन राणा प्रताप महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कल्याण अधिकारी सुमन खरे तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विकास अधिकारी डॉक्टर डीआर विश्वकर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव , एसपी प्रतिनिधि/ प्रभारी महिला प्रकोष्ठ के जूली सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।


मुख्य अतिथि सुमन खरे ने महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों की परवरिश में संस्कार व नैतिकता को महत्त्व देने की बात पर बल दिया जबकि जूली सिंह जी ने 1090, 112 तथा महिला उत्पीड़न कानून के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा करवाने नैतिक मूल्यों तथा 10 प्रकार की नैतिकता उल्लंघन की बातों को रेखांकित किया और उनसे बचने के उपाय समझाएं। महाविद्यालय की छात्रा सुभाषिनी ने प्रार्थना स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रमेंद्र सिंह ने महिलाओं को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताएं। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा कोरोना महामारी तथा महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम पी सिंह ने जिला प्रशासन तथा अतिथियों का धन्यवाद दिया। बच्चों को दिखाए गए मार्ग पर चलने की सीख दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ताओं, छात्राओं आदि ने प्रतिभाग किया और कार्यक्रम का संचालन एन एस एस प्रभारी डाॅ प्रभात ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ