कासगंज । जनपद कासगंज में जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के एक रिक्त पद हेतु आगामी 10 नवम्बर 2020 तक निर्धारित प्रारूप पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालय जिलाधिकारी न्याय सहायक अनुभाग कक्ष संख्या-7 कासगंज के पते पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैंै।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त पद पर आवेदन करने हेतु ऐसे विधि व्यवसायी अर्ह होंगें जिन्होने जिला सरकारी अधिवक्ता रूप में 10 वर्ष तक विधि व्यवसाय किया हो, अनुभवी विधि व्यवसायी हों। पद हेतु अधिवर्षता आयु 60 वर्ष से कम होगी। शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रतियाॅ संलग्न करनी होगी। इसके अतिरिक्त विधिज्ञ वर्ग संस्था (बार) में किये गये विधि व्यवसाय की अवधि का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा, पिछले तीन वर्षो में विधि व्यवसाय की आय पर उनके द्वारा भेजी गयी आयकर की धनराषि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी भी आवष्यक है, दो वर्षो की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथाविधि सत्यापित ब्यौरा और यह सूचना कि क्या उन्होने आपराधिक संबंधी विधि कार्य किया है को संलग्न करना होगा, त्रुटिपूर्ण आवेदन को निरस्त मानते हुए, उन पर विचार नहीं किया जायेगा, समीप जनपदों के अभ्यर्थी, अपने जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी की अभ्युक्ति जो वो उपयुक्त समझें, के साथ आवेदन करेंगें। नियत तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ