कुशीनगर :जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी का शातिरो ने ट्विटर हैंडल को किया हैक,पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज

कुशीनगर :जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी का शातिरो ने ट्विटर हैंडल को किया हैक,पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कुशीनगर(kushingar) के जिलाधिकारी(DM) भूपेन्द्र एस चौधरी का ट्विटर हैंडल हैक कर शातिरों ने आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। जब तक डीएम(dm) और सूचना विभाग की इस पर नजर पड़ती, इसे उनके करीब तीन दर्जन से अधिक फॉलोवर ने रीट्वीट और लाइक आदि कर दिया। डीएम के आदेश पर इस मामले में पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज की जा रही है।डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर डीएम कुशीनगर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। इसमें जमायत-ए-उलमा-ए हिंद जिंदाबाद का पोस्टर डाला गया था। इस पर दो लोगों की फोटो लगी थी। उर्दू में कुछ लिखा भी था।


जब तक सूचना विभाग की इस पर नजर पड़ती, डीएम खुद इसकी जांच शुरू करा चुके थे। 10 मिनट बाद सूचना विभाग के लोगों ने इसे डिलीट कर दिया। इससे पहले ही इसके करीब 10 लोग रीट्वीट कर चुके थे। दो दर्जन से अधिक लोग लाइक कर चुके थे। आठ लोगों ने कमेंट भी कर दिया था। छानबीन में यह जानकारी होने के बाद पोस्ट डीएम, उनके कार्यालय व सूचना विभाग की ओर से किसी ने नहीं की थी, तकनीकी एक्सपर्ट की मदद ली गई।


तकनीकी एक्सपर्ट्स ने शंका जताई कि हैंडल हैक किया गया हो सकता है


इस आधार पर डीएम ने पडरौना कोतवाली में केस दर्ज कराने का आदेश दिया। डीएम ने ट्विटर हैंडल से किसी तरह के पोस्ट पर फिलहाल रोक लगा दी है। कुशीनगर में यह पहली घटना है, जब किसी अफसर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है। सूचना विभाग के लोगों का कहना है कि अधिकांशत: ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल अफसर खुद करते हैं। सूचना विभाग कभी किसी अफसर की ओर से ट्वीट भी करता है तो संबधित अधिकारी के सामने उन्हें दिखाकर संतुष्ट होने के बाद ही करता है। यह सूचना विभाग के लिए भी चकित कर देने वाला मामला है। 


भूपेन्द्र एस चौधरी, डीएम ने कहा


दोपहर में अज्ञात हैकरों ने मेरा ट्विटर हैंडल हैक कर पोस्ट डाल दी थी। ज्यों ही नजर पड़ी, उसे डिलीट करा दिया गया है। एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। पुलिस हैकर का पता लगा रही है। कार्रवाई भी होगी।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ