Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फरसेगढ़ एवं मिरतुर स्वास्थ्य केन्द्र को मिला एम्बुलेंस, अब ग्रामीणो को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा


बीजापुर 13 अक्टूबर 2020 - क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने मंगलवार को भैरमगढ़ विकासखंड के दुर्गम इलाके के पंचायतों को एम्बुलेंस की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय भैरमगढ़ से विधिवत पूजा-अर्चना कर एम्बुलेंस को सम्बंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसेगढ़ और मिरतुर के लिए रवाना किया। विधायक श्री विक्रम मंडावी की उक्त संवेदनशील पहल पर एम्बुलेंस की सौगात मिलने से दूरस्थ ईलाके के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


वहीं गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। इस बारे में दूरस्थ क्षेत्र फरसेगढ़ के सरपंच श्री समैया उद्दे ने कहा कि इस अंदरूनी संवेदनशील ईलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं सुलभता के लिए विधायक श्री मंडावी की पहल सराहनीय है। वहीं मिरतुर की सरपंच श्रीमती सुनीता कड़ती ने इसे सुदूर क्षेत्र की रहवासियों के लिए संजीवनी निरूपित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा अंदरूनी ईलाके के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की कटिबद्धता के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।


 


 


Post a Comment

0 Comments