ओबीसी महांसभा की प्रदेश कंमेटी की बैठक में कई अहम मागों पर चर्चा हुई

ओबीसी महांसभा की प्रदेश कंमेटी की बैठक में कई अहम मागों पर चर्चा हुई


कासगंज : आज दिनांक को शाम 6:00 से 11 बजे तक शीतला पैलेस कासगंज में प्रदेशअध्यक्ष शिव कुमार हमदर्द ही अध्यक्षता में ओबीसी महांसभा के प्रदेश कमेटी के विभिन्न जनपदों से चलकर आए लगभग 60 पदाधिकारियों नें बैठक की । इस बैठक में ओबीसी महांसभा द्वारा कई बार ओबीसी की जनगणनां की मांग करनें के बाबजूद सरकार की बेरूखी पर चर्चा हुई, मंडल कमीश्न जनसंख्या के अनुसार आरक्षण, निजीकण की आड़ में आरक्षण खत्म करनें की सरकार की मंशा पर चर्चा हुई, किसानों की उपज का मूल्य मिले, स्वामीनांथन रिपोर्ट को लागू करानें, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा हुई एवं संगठन विस्थार पर विचार मंथन हुआ । 


 इस दौरान शिव कुमार हमदर्द नें कहा कि सरकारें जानवरों ,किन्नरों की जनगणनां कराती हैं मगर अभी तक ओबीसी जनगणनां क्यों नहीं हो पा रही, आजमगढ़ से पहुंचे दिवाकर यादव (प्रदेश महांसचिव)नें कहा कि नजीकरण की आड़ में आरक्षण खत्म करके पूरे देश की संम्पत्ति चंद घरोनों को सौपनें का काम हो रहा है, प्रदेश सलाहकार एड्०हरिमोहन बघेल अलीगढ़ नें कहा कि वर्तमान में हो रही दुखद घटनाओं पर प्रशानण का रवैया बहुत ही अमानविय रहा है और सरकार का भेदभाव की सोच को व्यक्त करता है ।


जिलाध्यक्ष शहाजहांपुर अवनीश वर्मां नें प्रत्येक जनपद में महांसभा की टीमों को मजबूत करनें पर जोर दिया ताकि ओबीसी समाज की आवाज को पूरे प्रदेश में मजबूती से उठाया जा सके । इस दौरान जबारलाल राजपूत फरूखावाद (प्रदेश संगठनमहांमंत्री), विनीत कटियार(प्रदेश महासचिव),अवनीश वर्मां(जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर), डॉ०अनूप राजपूत(प्रदेश उपाध्यक्ष),कुंवरपाल(प्रदेश प्रवक्ता),कैलाश लोधी(एटा)विजय राजपूत(कासगंज),संतोष कुमार(कानपुर मंडल अध्यक्ष),मिथलेश शर्मां(जिलाध्यक्ष हरदोई),सुरजीत सिंह(जिलाध्यक्ष मैनपुरी), पंकज लोधी(जिलाध्यक्ष अलीगढ़) एड्०रामलखन (बदायूं) इजहार खां(हरदोई),त्रिभुवन(बुलंदशहर)के०पी०सिंह(प्रभारी कन्नौज),रवी लोधी(एटा)पंकज राजपूत(एटा),परमजीत सिंह(शाहजहांपुर), आदि कई विभिन्न जनपदों से पहुंच कर अपनें विचार रखे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ