पराली जलाने को लेकर पुलिस ने तीन किसानों पर रिपोर्ट दर्ज कर एक कम्पाइन मशीन को भी किया सील 

पराली जलाने को लेकर पुलिस ने तीन किसानों पर रिपोर्ट दर्ज कर एक कम्पाइन मशीन को भी किया सील 


कन्नौज। पराली जलाने को लेकर सौरिख थाना पुलिस ने तीन किसानों पर रिपोर्ट दर्ज कर एक कम्पाइन मशीन को भी सील कर दिया। इस मामले की भनक लगते ही थाने में सपाई और भाजपाई एकत्र हो गए। हंगामे के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और नारेबाजी भी हुई।


सौरिख थाना क्षेत्र के मजूपुर गांव निवासी भानू, भगौतीपुर के सिद्धेश्वर व बधानगरिया के अजयराज ने अपने खेत मे पराली जला दी। जिसकी भनक लगते ही छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए। इसके कुछ देर बाद ही रास्ते से जा रही एक कम्पाईन मशीन को भी सीज कर दिया। उधर ममाले की भनक लगते ही सौरिख थाने में सपा और भाजपा के समर्थक इकट्ठा होने लग गए। हंगामे के बीच काफी देर तक अरोप प्रत्यारोप का दौर चला। दोनों दलों के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ