Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

प्राचीन माता शीतला देवी मंदिर की सड़क के कार्य का पार्षद रामनरेश रावत द्वारा किया गया शुभारंभ


लखनऊ सरोजिनी नगर अमौसी गांव में स्थित प्राचीन कालीन शीतला देवी माता मंदिर बरसों से आने जाने का रास्ता की हालत बद से बदतर थी जिसको लेकर आज मंदिर आने जाने रास्ते की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया हम आपको बताते चलें कि सरोजनी नगर स्थित अमौसी गांव में सुप्रसिद्ध प्राचीन कालीन मंदिर स्थित है जो शीतला माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर आने जाने के रास्ते कि लंबे समय से समस्या बनी हुई थी जिसे वर्तमान पार्षद राम नरेश रावत व स्थानी निवासियों के अथक प्रयासों से आज 250 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क लगभग 16 लाख रुपए की रकम लखनऊ नगर निगम से प्रस्तावित करा कर आज सड़क कार्य शुभारंभ कराया इस कार्यक्रम के मौके पर स्थानी ग्रामीण समेत क्षेत्रीय के समाजसेवी सरोजिनी नगर दक्षिण 1 के मण्डल उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव , विधानसभा सभा संयोजक भुव्नेन्द्र प्रताप मुन्ना , मण्डल मंत्री कमल शर्मा, सतगुरु प्रसाद , सुनीता श्रीवास्तव , शशि गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह चौहान , शुभम शर्मा,आशीष सिंह चौहान, अमित सिंह चौहान ,राजेश लोधी, मुकेश अवस्थी , पंडित, व गांव के लोग उपस्थित रहे । 


स्थानीय निवासी अमित सिंह चौहान आशीष सिंह चौहान राजेश लोधी गंगाराम ने बताया कि बरसों से मंदिर का रास्ता कच्चा था जिससे बारिश के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब रास्ता बन रहा है तो हम लोगों को दिक्कत आने जाने में नहीं होगी इसके लिए हम क्षेत्र के पार्षद राम नरेश रावत का धन्यवाद करते हैं कि उनके प्रयासों द्वारा रास्ते का निर्माण शुरू कराया गया है।


वार्ड नंबर प्रथम पार्षद रामनरेश रावत ने बताया कि या मंदिर प्राचीन काल से बना हुआ है इसकी रास्ता कच्ची होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था इस रास्ते को लेकर के लगातार प्रयास किया जा रहा था अब या रास्ता पास हो गया है जिसका शिलान्यास आज किया गया है बहुत ही जल्द रास्ता बनकर तैयार हो जाएगा राजस्थान बनाए जाने को लेकर के क्षेत्र में जनता काफी खुश नजर आए


 


Post a Comment

0 Comments